‘अग्रवाल टुडे’ ने पिछले अंक में विधायक जगन प्रसाद गर्ग को न केवल जीतने बल्कि मंत्री बनने की भविष्यवाणी की थी. विधायक तो बने मगर मंत्री बनने में अभी देर है. आगरा नार्थ की जनता को उम्मीद है की अगले विस्तार में उन्हें मंत्री बनाया जायेगा.
ऐसे विधायक बहुत कम हैं जिन्हें जनता के हर वर्ग का समर्थन है.